हाल में फिल्मी दुनिया के चहेते सितारे और कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन (Raju Srivastav Demise) हो गया | 42 दिन तक हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद कॉमेडियन (raju srivastav comedy)ने 21 सितंबर को आखिरी सांस ली थी। दिल्ली में राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार भी हो गया है| पूरा देश अपने फेवरेट स्टैंड-अप कॉमेडियन के अचानक चले जाने से गमगीन है। वहीं राजू श्रीवास्तव के निधन (raju srivastav death) से उनका परिवार भी सदमे में है। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अपनी बेटी अंतरा (Raju Srivastav Daughter Antara) को सबसे ज्यादा प्यार करते थे। वो अपनी बेटी के बेहद करीब थे। पिता के निधन पर बेटी खुद को संभाल नहीं पाई। पिता के निधन पर बेटी बोली जिंदगीभर सभी को हंसाया, और खुद बिना एक शब्द बोले दुनिया से अलविदा कह गए।
#RajuSrivastav #antarasrivastav #rajusrivastavdaughter
Raju Srivastav Daughter Antara, raju srivastav funeral, Antara Srivastav, Raju Srivastav, raju srivastav death, raju srivastav prayer meet, raju srivastav daughter antara srivastav, Daughter antara on raju srivastav ,राजू श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव निधन, राजू श्रीवास्तव प्रेयर मीट, राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव अंतिम संस्कार, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़